दुर्गम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल टीम बनाई जाएं जो टीकाकरण कार्य सम्पादित करेंः डीएम
देहरादून, । जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को ग्रामीण क्षेत्रों में सैम्पलिंग रोस्टर बनाते हुए मोबाईल वैन टीम के माध्यम से सैम्पलिंग कार्यों में तेजी लाएं तथा सैम्पल लेने हेतु टीम भेजने से पूर्व सम्बन्धित ग्राम प्रधान, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचित किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग अपना सैम्पल करवाएं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि वी.डी.ओ के माध्यम से ग्राम सभा में प्रधानों से जानकारी प्राप्त कर लिया जाए कि उनके क्षेत्र में 45 वर्ष अधिक कितने व्यक्तियों को टीकाकरण नहीं हुआ है उनका पूर्ण डाटा प्राप्त कर लिया जाए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए उसी प्रकार से रोस्टवार कार्यक्रम बनाकर सभी का टीकाकरण किया जाए। उन्होनें निर्देश दिए कि दुर्गम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाईल टीम बनाई जाएं, जो टीकाकरण कार्य सम्पादित करें। उन्होने कहा कि जिन क्षेत्रों में व्यक्ति कम हैं तथा टीकाकरण सेन्टर दूर हैं उनके लिए मोबाईल टीम भेजे या उनके आवागमन की व्यवस्था करते हुए टीकाकरण केन्द्रों में लाकर टीकाकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को ब्लाॅकवार पीपीई किट वितरित की जाए। उनहोंने आईवरमैक्टिन दवा वितरण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दवाई वितरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कोविड-19 संक्रमण के बढते प्रसार की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों अपने-अपने क्षेत्रों समय-समय पर जारी गाईडलाइन्स कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए तथा पुलिस विभाग के समन्वय से बाजारों, सब्जी मण्डी, माॅल, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग तथा सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कन्टेंनमेंट जोन में नियमित सर्विलांस कार्य करते हुए कान्टेक्ट टेªसिंग कार्यों में तेजी लाने पर बल दिया। कोविड-19 के लक्षण पाए जाने पर सम्र्बिन्धत को पृथक करते हुए सैम्पलिंग करवाई जाए तथा होम आइसोलेशन अथवा स्वास्थ्य की स्थिति के अनुसार कोविड केयर सेन्टर में रखा जाए। उन्होंने कहा कि जनपद की सीमावर्ती चैकपोस्टों पर टेस्टिंग कार्य में तेजी लाए संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों को भीड़ से पृथक करते हुए नियमों के अनुसार अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सैम्पलिंग बढाने के निर्देश दिए। कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्र में निगरानी कार्यों की नियिमत समीक्षा की जाए साथ ही जिन क्षेत्रों में संक्रमित व्यक्ति चिन्हित हो रहे हैं ऐसे स्थानों को कन्टेनमेंट जोन बनाया जाए।जनपद के चकराता त्यूनी के क्वांसी गावं, क्वादा, रंगोल, दादरा, उखेड़ी, जमोल, कालसी में कोरवा, विकासनगर में राजीवाला, कुण्डा, ढलानी, सहसपुर में कौलागढ, रायपुर में सिंधवाल गांव, सेरा, फुलेत, डोईवाला में पीएचसी छिद्दरवाला, गुमानीवाला, कन्हारवाला, बड़कली में एन्टीजन सैम्पल लिए गए, जिनमें चकराता में 445 में से 11 पाॅजिटिव, कालसी में 122 में से 3 पाॅजिटिव, विकासनगर में 188 में से 5 पाॅजिटिव, रायपुर में 124 में से 02 पाॅजिटिव तथा डोईवाला में 385 में 0 पाॅजिटिव चिन्हित हुए।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि तहसील त्यूनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ट्यूटाड, एवं तहसील चकराता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मटियावा में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हि होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित हरिधाम काॅलोनी फुटहिल्स स्कूल के पीछे मकान न0-71, जी नेहरू काॅलोनी मकान न0-107, श्रृष्टि विहार मकान न-11 लेन न0-01, विजय लोक काॅलोनी बालावाला, सिद्धविनायक काॅलोनी गुजरोवाली नत्थुवावाला में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिहिन्त हाने के फलस्वप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिन के एक्टिव सर्विलांस किया गया, किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी के संस्तुति के आधार पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्र से मुक्त किया गया है।