पंचेश्वर की जनसुनवाई में भिड़े विधायक, चुफाल और धामी ने एक दूसरे को दिखाई आंखे
पिथौरागढ़ : पंचेश्वर बांध की जन सुनवाई के दौरान भाजपा और कांग्रेस विधायक आमने सामने हो गए। दोनों ने एक दूसरे को आंखें दिखाई। कांग्रेस विधायक के कक्ष से बाहर जाने के बाद मामला शांत हुआ।
विकास भवन सभागार में जन सुनवाई चल रही थी। इसी दौरान धारचूला के कांग्रेस विधायक हरीश धामी कक्ष में पहुंचे । उन्होंने बांध बनने के बाद अपनी विधान सभा के सर्वाधिक प्रभावित होने की बात कहते हुए भविष्य के लिए भी नीति बनाने की बात कही। साथ ही जन सुनवाई के दौरान मंच में जनप्रतिनिधियों के स्थान पर भाजपा नेताओं के बैठे होने पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने सीमांत का मामला उठाया। उनके द्वारा सीमांत की बात कहने पर भाजपा के डीडीहाट के विधायक विशन सिंह चुफाल भड़क गए। उन्होंने कहा कि पूरा ही क्षेत्र सीमांत है। धारचूला विधायक अपने क्षेत्र का मामला उठाकर बांध का विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर बात बढ़ने लगी।
विधायक विशन सिंह चुफाल कुर्सी से उठ कर विधायक धामी के सामने आ गए। दोनों नेता एक दूसरे को आंखे दिखाने लगे। पीछे से भाजपा नेता भी अपने विधायक के समर्थन में आ गए तो धामी के साथ पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता भी सजग हो गए। दोनों दलों के कार्यकर्ता पीछे से अपने-अपने विधायक के समर्थन में दूसरे पर छींटाकशी करने लगे।
स्थिति तनाव पूर्ण होने पर धारचूला विधायक हरीश धामी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम का बहिष्कार करते हुए बाहर आ गए। जिससे भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने की स्थिति नहीं आई। पुलिस और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।