विधायक हरबंश कपूर ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन
देहरादून, । कैंट विधानसभा क्षेत्र में युवाओं की सुविधा के लिए ज्यादा से ज्यादा पुस्तकालय खोलने का प्रयास किया जाएगा। ताकि युवाओं को वहां पढ़ने का मौका मिल सके। यह बात सोमवार को राजेंद्रनगर वार्ड में विधायक निधि से बने पुस्तकालय के उद्घाटन अवसर पर कैंट विधायक हरबंस कपूर ने कही। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 50 पुस्कालय खोले जाएं। ताकि युवाओं को सुविधा मिल सके। समिति के कोर कमेटी सदस्य योगेंद्र नेगी ने बताया कि पुस्तकालय की सभी गतिविधियों व पुस्तकों की जानकारी घर पर उपलब्ध कराने के लिए समिति प्रयास करेगी। समिति पुस्तकालय के लिये अलग से एक प्रबंधन कमेटी गठित कर उसे संचालन की जिम्मेदारी सौंपेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड अध्यक्ष अमित अरोरा ने की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद शारदा गुप्ता, शेखर नौटियाल, एनपी शर्मा, आरएल गुप्ता, पीके खन्ना, सुषमा सोनकर आदि मौजूद थे।