मिशन हौसला आमजनों की ही नहीं अपनों को भी प्राण वायु पहॅुचाकर बखूबी निभा रही है फर्ज
अल्मोड़ा। अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय की पहल पर “मिशन हौसला” के अन्तर्गत अल्मोड़ा पुलिस का हर जवान लगातार मानवीय कार्य के लिए आगे आ रहे हैं। दिनाॅक- 10.05.2021 को पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को अल्मोड़ा पुलिस के जवान द्वारा बताया गया कि उन्हें उनके बुर्जुग पिता हेतु ऑक्सीजन सिलेण्डर की शीध्र आवश्यकता है। जिस पर एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरूण कुमार द्वारा शीघ्र पुलिस जवान के घर 40-45 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम गूना, पो0 रातीघाट नैनीताल ऑक्सीजन सिलेण्डर पहॅुचाकर बुर्जुग की जान बचाकर मानवता का फर्ज निभाया गया, बुर्जुग द्वारा मिशन हौसले का आभार व्यक्त किया गया। कोरोना महामारी की दूसरी लहर* के लगातार बढ़ने के दृष्टिगत इस समय पुलिस के प्रत्येक अधि0/कर्मचारी अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठता के साथ कर रहे हैं, साथ ही कई पुलिस अधि0/कर्मचारी भी जनसेवा करते हुए महामारी की चपेट में आ रहे है। ऐसे में उनके परिवारजनों की सहायता हेतु उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्स वेलफेयर की अध्यक्ष महोदया श्रीमती अलकनंदा अशोक की पहल पर एस0एस0पी0 अल्मोड़ा की धर्मपत्नी *श्रीमती हेमा बिष्ट जिलाध्यक्ष उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्स वेलफेयर द्वाराअल्मोड़ा पुलिस परिवार की हर संभव मदद किये जाने हेतु *पुलिस परिवार की महिलाओं एवं कोरोना संक्रमित पुलिस अधि0/ कर्मचारियों के अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाये गये है जिसमें प्रतिदिन कुशलता एवं समस्याओं से अवगत होते हुए समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। इसी क्रम में जितेन्द्र पाठक प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईनअल्मोड़ा नोडल अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा व्हाट्सएप्प से आयी फरियाद पुलिस कर्मी को कोरोना किट की आवश्यकता होने पर शीघ्र बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा से दवा मंगाकर उनके घर पर पहुंचाई गयी जिससे पुलिस कर्मी द्वारा खुशी जाहिर कर धन्यवाद ज्ञापित किया।