होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री गणेश जोशी

देहरादून, । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रविवार को अपनी धर्म पत्नी संग कालिदास मार्ग स्थित सामुदायिक भवन में कुर्मांचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद शाखा हाथीबड़कला देहरादून द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने सभी को होली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह में कई सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा होली का पर्व हमें अधर्म असत्य व अन्याय जैसी नकारात्मक प्रवृत्तियों से लड़ने की प्रेरणा देता है।उन्होंने कहा कि होली का त्यौहार, देश की सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान करने में तथा भाई-चारे एवं समरसता की भावना को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मंत्री ने कहा कि होलिका दहन जैसे प्रतीकों के माध्यम से सामाजिक एवं व्यक्तिगत बुराईयों को नष्ट करने तथा होली के मोहक रंगों को जीवन में उतारने का प्रयास किया जाना चाहिए। मंत्री गणेश जोशी ने होली का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाए लेकिन हमें इस होली पर सभी को संकल्प लेना होगा होली के दिन अपने अंदर की सभी बुराइयों को समाप्त करें। इस अवसर पर अध्यक्ष उत्तम सिंह अधिकारी सचिव विजय बिष्ट कोषाध्यक्ष मंगल सिंह बिष्ट सांस्कृतिक सचिव भावना बिष्ट सह सचिव चंद्रशेखर रूवाली, नवीन जोशी, आर. एस परिहार, निर्मला जोशी, पुष्पा बिष्ट, बहादुर सिंह बिष्ट, मोहन बिष्ट, रेवा चैहान, जीत सिंह नेगी कैलाश पंत सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *