लॉकडाउन की वजह से अल्मोड़ा में फेंकने पड़े लाखों के लिलियम फूल
अल्मोड़ा । कोरोना वायरस, कोविड-19, की वजह से लगा लॉकडाउन खूबसूरती और खुशबू का दुश्मन भी साबित हुआ है. अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लॉक में लाखों के फूल किसानों को फेंकने पड़े हैं. इस ब्लॉक में अच्छे खासे पैमाने पर लिलियम की खेती शुरु की गई है लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की ऐसी मार पड़ी कि एक भी फूल बाजार में नहीं बिका. इसके चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है. कुछ किसान तो ऐसे है जिन्होंने पहली बार खेती शुरु की और फूल तैयार होते ही लॉकडाउन शुरु हो गया और पहली बार में उन्हें सब किया-धरा चौपट हो गया। लिलियम ठंडी आबोहवा में होने वाला बेहद खूबसूरत फूल होता है. देश भर में कंदीय फूलों में ट्यूलिप के बाद लिलियम ही एक ऐसा फूल है जिसकी मांग अच्छी खासी है. इसलिए पहाड़ के युवा भी लिलियम की खेती करने लगे हैं।