मेघालय में जीत के साथ कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी
नई दिल्ली। इस विधानसभा सीटों के लिए हुए उप चुनाव में मेघालय की अंपाती सीट जीत कर कांग्रेस अब राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इसी साल फरवरी मार्च में हुए चुनाव में कांग्रेस और एनपीपी के बीच कांटे का मुकाबला रहा था। तब एनपीपी ने भाजपा और दूसरी पार्टियों के सहयोग से राज्य में सरकार बना ली थी। इस जीत के साथ ही कांग्रेस मेघालय में एनपीपी से आगे निकल गई है। उसके पास 21 विधायक हो गये हैं।अंपाती सीट के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार मियानी डी शिरा ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार जी मोमीन को 3191 वोटों के अंतर से हराया। ये सीट मियानी के पिता मुकुल संगमा के छोड़ने के कारण ही खाली हुई थी। अंपाती विधानसभा क्षेत्र मेघालय में गारो हिल्स की चर्चित सीट रहा है। यहां हो रहे उपचुनाव में तीन उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे। जीत का श्रेय भी पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को दिया जा रहा है।