आरोपी इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी मेरठ जेल से रिहा
मेरठ । वर्ष 1993 में मेरठ के हापुड़ रोड पर पीएसी कैंप पर बम फेंकने वाले इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी मोहम्मद सलीम उर्फ पतला को मेरठ जेल से रविवार को रिहा कर दिया गया। कोर्ट से मिली जमानत के आधार पर उसे रिहा किया गया है। उसकी रिहाई के बाद सभी खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गई है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक मेरठ विधुदत्त पांडेय ने बताया कि मोहम्मद सलीम उर्फ पतला की बम धमाकों वाले केस में जमानत हुई है। उसका परवाना शनिवार को जेल में पहुंच गया था। रविवार की सुबह उसे रिहा कर दिया गया है। उसकी पत्नी उसे लेने के लिए आई थी।
यह हुआ था बम धमाका
हाशिमपुरा दंगे के बाद सुरक्षा की दृष्टि से हापुड़ रोड पर पीएसी कैंप लगा हुआ था। इस कैंप पर 26 जनवरी 1993 को बम फेंक दिया गया था। हमले में गाजियाबाद के एक हवलदार समेत दो जवान शहीद हो गए थे। वहीं, दो जवान घायल हुए थे। इस वारदात के संबंध में थाना सिविल लाइन मेरठ में केस दर्ज हुआ था। हमले की जांच की गई तो पता चला कि मोहम्मद सलीम उर्फ पतला ने यह हमला कराया है। 21 साल के बाद यानी 2014 में मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में एटीएस और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास एटीएस को एक सिम मिला था, जिसकी सीडीआर निकलवाई गई तो आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के सदस्यों से बातचीत होना पाया गया था। इससे पहले 1992 में ऋषिकेश में रोडवेज बस में धमाके में भी सलीम का नाम एटीएस की जांच में आया था। मूलरूप से वह मेरठ के लिसाड़ी गेट के इस्लामाबाद का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, वह बम धमाके के बाद मेरठ से गायब हो गया था। इसके बाद वह मुरादाबाद की एकता विहार कॉलोनी में रहने लगा था। जेल से छूटने के बाद भी वह अपनी पत्नी के साथ मुरादाबाद गया है।