मेयर सुनील उनियाल ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया
देहरादून ।माननीय मेयर सुनील उनियाल ने मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून के उन सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया, जिन्होंनेकोविड-19 महामारी के दौरान आपातकालीन और चिकित्सक सम्बन्धी सेवाएं निरंतर देते रहे । कोरोनोवायरस प्रकोप के मद्देनजर देशव्यापी तालाबंदी के बीच, मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून बिना किसी रुकावट के सामान्य रूप से अपनी स्वस्थ्य सेवाओं और कार्यों का संचालन कर रहा है। देहरादून के माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल जी ने मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशंसा प्रमाण पत्र और ट्रॉफी दी, जिसमें डॉक्टर, नर्स और अन्य सहायक स्वस्थ्य कर्मचारी शामिल हैं और उन्होंने इस मुश्किल समय में पैरामेडिकल स्टाफ के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा भी की। मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून द्वारा लोकडाउन के दौरान शहर भर में हजारों वंचितों को खाना खिलाने की इसके सामुदायिक समर्थन पहल के लिए बहुत सराहना मिली । यह पहल बेहद सफल रही जिसके तहत तीन दिनों में शहर भर में 25,000 पैक्ड फूड पार्सल वितरित किए गए।इस अवसर पर श्री विशाल गुप्ता- अध्यक्ष, अंबेडकर नगर मंडल भाजपा, अंबिका गैरोला- युवा नेता भाजपा, अरुण खरबंदा- सचिव और दीपक अग्रवाल उपस्थित थे।मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, देहरादून से डॉ. संदीप सिंह तंवर – वाईस प्रेजिडेंट और यूनिट हेड, डॉ. ए.के. सिंह, चिकित्सा सलाहकार और डॉ. रविकांत गुप्ता,चिकित्सा निदेशक के साथ ही नर्सिंग और सपोर्ट स्टाफ भी उपस्थित थे।