मेयर सुनील उनियाल गामा ने आरूषि यादव को दी बधाई
देहरादून । मेयर सुनील उनियाल गामा गुरुवार को पंडितवाड़ी स्थित आरूषि यादव के निवास स्थान पर पहुंचे और उन्हें इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेज की परीक्षा पास करने के लिए बधाई दी व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आरुषि ने देहरादून समेत पूरे राज्य का मान बढ़ाया है। इस दौरान स्थानीय पार्षद रमेश चंद्र काला, वीरभूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत, अतुल बिष्ट आदि मौजूद थे।