मेयर ने किया न्यूरो एण्ड स्पाइन क्लीनिक का उद्घाटन
देहरादून। न्यूरो एण्ड स्पाइन क्लीनिक की ओके प्लाजा 25, न्यू रोड, द्वारिका स्टोर, देहरादून में विधिवत शुरूवात की गई। इस क्लीनिक का उद्घाटन देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा के करकमलों द्वारा किया गया। क्लीनिक के संचालक डा0 चरितेष गुप्ता एम0बी0बी0एस0, एम0एस0 एण्ड एम0सी0एच वरिष्ठ न्यूरो सर्जन हैं। डा0 गुप्ता ने हिमालयन इंस्टिट्यूट, जौलीग्रान्ट में 78 वर्षीय रोगी के मस्तिस्क से 09 ट्यूमर निकाले। इस महान उपलब्धि के लिए उनका नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व डा0 चरितेष गुप्ता ने सिनर्जी हॉस्पिटल, देहरादून में बतौर वरिष्ठ सलाहकार व विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी है। इसके अतिरिक्त डा0 गुप्ता ने हिमालयन इंस्टिट्यूट, जौलीग्रान्ट में न्यूरो सर्जन प्रोफेसर के रूप में भी कार्य किया है। डा0 गुप्ता को एस0एन0ओ टै्रवलिंग अवार्ड, यू0एस0ए0, डा0 बी0सी0 राव अवार्ड, आई0एम0ए0, देहरादून, न्यूरोएण्डस्कोपी व न्यूरोनेवीगेशन, जर्मर्नीए यू0आई0सी0सी0 रिसर्च फैलोशिप, स्वीजरलैंड, गामा नाईफ- प्रिंसिपल्स एण्ड प्रेक्टिस कोर्स, यू0एस0ए0, सी0एन0एस0 फैलोशिप, यू0एस0ए0 जैसे महत्वपूर्ण पुरस्कारों एवं उपलब्धियों से भी सम्मानित किया गया है। डा0 चरितेष गुप्ता ने ब्रेन ट्यूमर, न्यूरो इण्डोस्कोपी, स्पाईनल सर्जरी, माइक्रो न्यूरोसर्जरी, हैड ट्रामा स्कल ब्रेन सर्जरी आदि में दक्षता हासिल की है। न्यूरो एण्ड स्पाइन क्लीनिक के उद्घाटन समारोह के अवसर पर डा0 चरितेष गुप्ता ने विशेष रूप से यह भी घोषणा की है कि उत्तराखण्ड वासियों के आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए प्रत्येक रविवार को प्रातः 11.00 बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक स्पाइन एवं न्यूरो से सम्बन्धित रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।