ईवीएम में धांधली न की तो गुजरात में भाजपा हारेगी : मायावती
लखनऊ । संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने उनका स्मरण किया जबकि भाजपा पर निशाना भी साधा। बहुजन समाज पार्टी द्वारा मंडल स्तर पर समारोहों का आयोजन किया गया।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ स्थित अंबेडकर स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बजाय पार्टी मुख्यालय में प्रमुख नेताओं के साथ बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्रेस को बयान जारी कर मायावती ने भाजपा सरकार को घेरा और दावा किया कि ईवीएम में धांधली न की गई तो गुजरात में भाजपा की हार सुनिश्चित है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के गृहराज्य गुजरात में भाजपा बड़ी मुश्किल में फंसी है। उन्होंने नगरीय चुनाव में गड़बड़ी कराने की बात दोहराई। मायावती ने अंबेडकर स्मारक स्थल पर न जाने के बारे में सफाई दी कि उनके जाने से आम जनता को घंटों इंतजार करना पड़ता है और यह वह नहीं चाहती थीं।
कांग्रेस ने लगाया समरसता बिगाड़ने का आरोप
कांग्रेस दफ्तर में पूर्व विधायक राजबहादुर की अध्यक्षता में भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि सभा में केंद्र व प्रदेश की सरकारों पर सामाजिक समरसता बिगाडऩे के आरोप लगाए गए। इस मौके पर श्यामकिशोर शुक्ल, ब्रजेंद्र कुमार सिंह, संजय सिंह, ओंकारनाथ सिंह, अमरनाथ अग्रवाल ने विचार व्यक्त किए।