फिर सुस्त पड़ गई रफ्तार, 25 व 26 जनवरी को दिल्ली आने से बचें वाहन चालक
नई दिल्ली । नए साल के पहले महीने में दूसरी बार देश की राजधानी दिल्ली को जाम से जूझना पड़ा।दिल्ली में एक तरफ व्यापारियों ने सीलिंग के खिलाफ बंद का एलान किया तो वहीं दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की वजह से दिल्ली में महाजाम जैसे हालात बन गए। हालांकि लोगों को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी पहले ही दे गई थी लेकिन अन्य मार्ग पर वाहनों की संख्या के अचानक बढ़ने से लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा।
कई सड़कों पर लगा जाम
नोएडा के महामाया फ्लाइओवर से लेकर अक्षरधाम तक लंबा जाम लगा, वहीं दिल्ली के पहाड़गंज, कनॉट प्लेस में भी लोगों के लंबे जाम से जूझना पड़ा। कश्मीरी गेट से लेकर आईटीओ तक जहां ट्रैफिक सामान्य गति से चलता दिखा वहीं दिल्ली-नोएडा सीमा तक आते-आते डीएनडी (दिल्ली-नोएडा-दिल्ली) की तरफ से आने वाले भारी ट्रैफिक की वजह से लोगों की लंबे जाम का सामना करना पड़ा। दिल्ली के मयूर विहार से नोएडा आने वाले रास्ते पर भी लोगों को लंबे ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा।
25 और 26 जनवरी को यातायात रोका जा सकता है
यहां यह भी बता दें कि 25 जनवरी को नई दिल्ली में आसियान इंडिया स्मारक शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है। इसमें 10 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनके आवागमन के मद्देनजर 25 और 26 जनवरी को नई दिल्ली के कई सड़कों पर यातायात को रोका जा सकता है। लिहाजा, परेशानी से बचने के लिए वाहन चालक दोनों दिन नई दिल्ली क्षेत्र से गुजरने से परहेज करें।
बसों के मार्ग भी परिवर्तित रहेंगे
दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक जहां सम्मेलन नई दिल्ली इलाके में होगा, वहीं इसमें हिस्सा लेने अन्य देशों से आए प्रतिनिधि होटल ताज, राजपथ और आरपी भवन इत्यादि स्थानों पर ठहरेंगे। वे 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में भी शिरकत करेंगे। उनके आवागमन के मद्देनजर नई दिल्ली के कई रास्ते को यातायात के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान नई दिल्ली से गुजरने वाली बसों का मार्ग भी परिवर्तित रहेगा।