हेलंग में भारी भूस्खलन, अचानक दरका पहाड़-बाल-बाल बची मजदूरों की जान

देहरादून, । उत्तराखंड के चमोली ज़िले में स्थित जोशीमठ के हेलंग क्षेत्र से एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां निर्माणाधीन विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डाइवर्जन साइट पर अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। यह दुर्घटना शनिवार सुबह लगभग 11 बजे उस वक्त हुई जब साइट पर 200 से अधिक मज़दूर काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अलकनंदा नदी के किनारे स्थित इस डैम साइट पर काम कर रहे मज़दूरों को अचानक ऊपर से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरता दिखाई दिया। देखते ही देखते पूरी चट्टान भरभराकर नीचे आ गिरी, जिससे पूरे कार्य स्थल पर भगदड़ मच गई। मज़दूर जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे।
हालांकि इस गंभीर घटना में कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कुछ मज़दूरों को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नज़दीकी अस्पताल भेजा गया है। अब तक की जानकारी के अनुसार, कोई भी मज़दूर गंभीर रूप से घायल नहीं है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि डैम साइट के ऊपर की पहाड़ी से विशाल चट्टानें और मलबा गिरता है, और मज़दूर भागते हुए दिखाई देते हैं। यह दृश्य इतना भयावह है कि उसे देखकर ही घटना की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।
घटना की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन, जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके के लिए रवाना हो गईं। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने की तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *