फेसबुक की अपनी हिस्सेदारी बेचकर समाजसेवा करेंगे मार्क जुकरबर्ग
वाशिंगटन: सोशल मीडिया फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 12 अरब डॉलर की पूंजी जुटाने के लिए कंपनी में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचेंगे. इस राशि का इस्तेमाल स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र में समाजसेवी कार्यों में किया जाएगा.
जुकरबर्ग ने कहा कि उनकी योजना अगले 18 महीने में 3.5 करोड़ से 7.5 करोड़ शेयर बेचने की है जिसकी कीमत 12 अरब डॉलर है.
उन्होंने कहा, फेसबुक अब इतनी मूल्यवान हो गई है कि वह बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने और बीमारियों के उन्मूलन के सामाजिक कार्यों के लिए पूंजी जुटाने हेतु अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेच सकते हैं.
जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘पिछले डेढ़ साल में फेसबुक के कारोबार ने बढ़िया प्रदर्शन किया है और इसके शेयर ऐसे स्तर पर पहुंच गए हैं कि मैं अगले 20 साल तक या इससे भी अधिक समय तक फेसबुक का वोटिंग अधिकार रखते हुए अपने समाजसेवी कार्यों के लिए पूरी तरह पूंजी जुटा सकता हूं.’’