केंद्रीय बजट मे कई योजनाएं उतराखंड के लिहाज से अहम, महिला, युवा और वंचितों को होगा लाभः भट्ट

देहरादून, । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने केंद्रीय बजट को महिलाओं युवाओं और हर वर्ग को लाभांवित करने वाला करार देते हुए कहा कि इससे उत्तराखंड जैसे राज्य को भी लाभ होगा। वहीं स्वास्थ्य और महिलाओं के उत्थान के लिए लखपति दीदी के बजट मे की गयी वृद्धि के अच्छे परिणाम सामने आयेंगे। भट्ट ने कहा कि यह बजट देश को वर्ष 2047 तक  आर्थिक महाशक्ति के साथ ही विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित होगी। पेश बजट ने किसानों की आय बढ़ाने, महिलाओं को अर्थिकी से जोड़ने, युवाओं को पर्यटन जैसे उद्योगों मे ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था के साथ  वंचितों के उत्थान के लिए घर और मध्यम वर्ग के लिए भी योजना का प्रावधान किया है। यह मोदी की आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को मूर्त स्वरुप देने में सहायक सिद्ध होगा। भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश हर क्षेत्र मे आगे बढ़ रहा है और उतराखंड को केंद्रीय योजनाओं की विशेष सौगात मिलती रही है। अंतरिम बजट में पर्यटन, उद्योग, हवाई कनेक्टिविटी आदि पर भी खास जोर दिया गया है। इससे उत्तराखंड में पर्यटन विकास को पंख लगेंगे और औद्योगिक निवेश की ग्राउंडिंग में और तेजी आएगी। पीएम मोदी के मार्गदर्शन और धामी के कुशल नेतृत्व मे राज्य आगामी दशक का सर्वश्रेष्ठ राज्य होगा और इस लिहाज से केंद्रीय बजट पीएम के विजन को सार्थक करने मे सहायक साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *