पूर्व सीएम हरीश रावत और तीन विधायकों समेत कईं कांग्रेसियों पर मुकदमा
रुड़की । रुड़की में तिरंगा यात्रा में कोरोना की गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में पूर्व सीएम हरीश रावत और भगवानपुर, कलियर व मंगलौर विधायकों समेत 16 कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जबकि 150 अज्ञात कांग्रेसियों के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है। पूर्व सीएम की तिरंगा यात्रा में शामिल कांग्रेसियों को पुलिस वीडियो और फोटो के आधार पर चिह्नित कर रही है। बताया जा रहा है कि कई और कांग्रेसियों के नाम भी पुलिस वीडियो के आधार पर केस में शामिल कर सकती है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने शनिवार को भगवानपुर विधायक ममता राकेश, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन और कलियर विधायक फुरकान अहमद के साथ कई कांग्रेसियों को साथ लेकर ढंडेरा से लंढौरा तक बैलगाड़ी पर तिरंगा यात्रा निकाली थी।यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि यात्रा में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ाई गईं।इस पर पुलिस ने पूर्व सीएम हरीश रावत, तीनों विधायक समेत 16 कांग्रेसियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, धारा 188 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। इसके अलावा 150 अज्ञात कांग्रेसियों को भी नामजद किया गया है। एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने इसकी पुुष्टि की है।