कोरोना के बीच उत्तराखंड के कई शहर नये साल के जश्न के लिए तैयार
देहरादून । कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से सुस्त पर्यटन सेक्टर के गुलजार होने की उम्मीद बढ़ गई है। उत्तराखंड कोरोना के बीच नए साल के जश्न को तैयार नजर आ रहा है। यहां पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की बुकिंग 50% के करीब पहुंच गई है। 25 दिसंबर से जनवरी पहले हफ्ते तक के लिए होटल-रिजॉर्ट बुक हो गए हैं। नैनीताल के 50 फीसदी होटल पैक: हल्द्वानी। नए साल के जश्न से पहले ही नैनीताल जिले में 50 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं। पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी और चौकोड़ी के होटलों में क्रिसमस एवं थर्टी फर्स्ट की बुकिंग आनी शुरू हो गई है। मुनस्यारी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश रावत ने बताया कि यहां 35% बुकिंग हो चुकी है। मगर विदेशी पर्यटकों की एक भी बुकिंग नहीं आई है।
ऋषिकेश के 36 कैंपों में 50 प्रतिशत तक बुकिंग
ऋषिनगरी में न्यू ईयर की तैयारियां तेज हो गई हैं। कुछ कैंप संचालकों ने विशेष पैकेज ऑफर किए हैं। शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, गरुड़चट्टी और मोहनचट्टी समेत कई जगहों पर 36 कैंप हैं।
इन कैंपों में पचास प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी है। हालांकि, होटल-रिसॉर्ट में अब तक तीस प्रतिशत ही बुकिंग हुई है। कैलाशगेट रिसॉर्ट के मालिक एसएस पंवार ने बताया है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार बुकिंग कम है। बीते साल इन्हीं दिनों 90% से अधिक की बुकिंग हो चुकी थी।
मसूरी में इस बार क्रिसमस के जश्न पर जोर
मसूरी में क्रिसमस पर 50 प्रतिशत और नए साल के लिए 30 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है। होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि नए साल पर कोविड-19 महामारी को देखते हुए अधिकांश बड़े होटलों में कोई भी बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। होटलों के टैरिफ में छूट के बाद भी नए साल के लिए अभी तक बुकिंग 30 प्रतिशत तक ही पहुंची है।