तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच बोले मनीष सिसोदिया- 31 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
नई दिल्ली।दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला काफी तेजी से फैल रहा है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने स्कूलों को खोलने को लेकर एक बड़ा निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की है कि दिल्ली के सभी स्कूल अब 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। इससे पहले जारी किए गए आदेश में राजधानी के स्कूलों को 30 जून तक बंद करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन शुक्रवार की शाम मनीष सिसोदिया ने बताया कि अब 31 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे।बता दें कि पूरे देश में कोरोना के मामले तीन लाख के करीब पहुंच गए हैं। वहीं सिर्फ दिल्ली में अब तक 73 हजार से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।