मनीष बोले-चुनौती स्वीकार करने लायक नहीं राज्य सरकार
देहरादून, । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने चैलेंज के मुताबिक देहरादून पहुंचे। उन्होंने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का डिबेट के लिए इंतजार भी किया लेकिन, मदन कौशिक डिबेट के लिए नहीं पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड की सरकार किसी भी तरह की चुनौती के सामने खड़े होने लायक नहीं है।इसके बाद मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री की विधानसभा सीट डोईवाला में एक स्कूल का निरीक्षण करने के लिए निकल गए। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी और बीजेपी की सियासी बहस को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज देहरादून पहुंचे थे। हालांकि इस सियासी बहस के लिए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक पहले ही किनारा कर चुके थे। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया देहरादून सर्वे चैक स्थित ऑडिटोरियम में काफी देर तक मदन कौशिक का इंतजार करते रहे और उनकी कुर्सी खाली रखी गई। जब आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद भी कोई नहीं आया तो मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह सरकार किसी भी तरह की चुनौती के सामने खड़े होने लायक नहीं है।