ममता ने लिया सेटेलाइट फोन
कोलकाता। मोदी सरकार के डिजिटलीकरण की आलोचना करने वाली और अब तक आइफोन इस्तेमाल करने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल करेंगी। फोन पर एक मिनट बात करने के लिए तकरीबन 45 रुपये का खर्च आता है। इस फोन की खासियत यह है कि प्राकृतिक आपदा के समय जब साधारण संचार व्यवस्था ठप हो जाती है तब भी यह काम करता है। राज्य सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक गंगा सागर मेला में सेटलाइट फोन का सफल परीक्षण किया गया जा चुका है। सफल परीक्षण के बाद सरकार ने 16 आधुनिक सेटेलाइट फोन खरीदे हैं जो आपदा प्रबंधन विभाग के हवाले कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त इस तरह के आधुनिक सेटेलाइट फोन मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी के हाथ में भी रहेंगे। राज्य सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, नवान्न में आपदा प्रबंधन विभाग ने सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल से एक अलग कंट्रोल रूप बनाया जा रहा है।