पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटीं ममता
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी संगठन को धार देने का कार्य शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में आगामी 21 जून को नेताजी इंडोर स्टेडियम में जिला परिषद के विजयी व हारे हुए सभी प्रत्याशी, पंचायत समिति, सभी सांसद, विधायक, पार्टी की कोरकमेटी के सदस्य, जिला अध्यक्ष, पार्टी की शाखा-संगठन के नेतृत्वकर्ता, कोलकाता नगर निगम के मेयर, पार्षद, नगर पालिकाओं के चेयरमैन, उप चेयरमैन, पंचायत से लेकर राज्य के सभी नेताओं को बैठक में बुलाया गया है। तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस बैठक की मुख्य वक्ता होंगी तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी। वह पार्टी नेताओं व संगठनों को निर्देश व संदेश देंगी कि आगामी दिनों में कैसे कार्य करना है।
मुख्यमंत्री ममता के लिए पार्टी कार्यकर्ता ही सब कुछ हैं। मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं को जो निर्देश देंगी उसी पर वह भविष्य में काम करेंगे। निचले स्तर के पार्टी कार्यकर्ता ही तृणमूल कांग्रेस के संपद हैं। पंचायत चुनाव में जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता ममता बनर्जी के संदेश सुनना चाहते हैं। इसलिए व्यापक स्तर पर यह बैठक आयोजित करने का निर्णय किया गया है।