शादी की दूसरी सालगिरह मनाने की थी तैयारी, घर आया मेजर का शव
नई दिल्ली ।भारतीय सेना ने पीओके में दाखिल होकर पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर अपने तीन जांबाजों की शहादत का बदला ले लिया है। इससे पहले पाक की तरफ से सीजफायर उल्लंघन में शहीद हुए मेजर मोहारकार प्रफुल्ल अंबादास की विदाई ने परिजनों की आंखे नम कर दीं। शहीद मेजर की पत्नी अबोली शनिवार को बड़ी बेसब्री से अपनी शादी की दूसरी वर्षगांठ मनाने का इंतजार कर रही थी लेकिन तभी पति की मौत की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया।
शनिवार को मेजर मोहारकर समेत 4 जवान पाकिस्तान की तरफ से अंजाम दिए गए सीज फायर में शहीद हो गए थे। खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों की एक टुकड़ी सीमा पार कर केरी सेक्टर में करीब 400 मीटर भीतर भारतीय इलाके में घुस आई थी। टुकड़ी में पाकिस्तान बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के सदस्यों और आतंकवादियों के शामिल होनी की बात कही जा रही है, जिन्होंने घात लगाकर गश्ती पर निकले भारतीय जवानों पर कायराना हमले को अंजाम दिया।