VIDEO: हवा में उड़ा 36 साल का ‘सुपरमैन’, धोनी की फिटनेस के सब कायल
नई दिल्ली: विराट कोहली के शतक पर पानी फेरते हुए भारत को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस हार के बावजूद भी पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 36 की उम्र में भी कितने फिट हैं इसका अंदाजा मैदान पर उनकी फुर्ती को देखकर लगाया जा सकता है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले वनडे के दौरान भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला. दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के तीसरे ओवर में ही जब भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी कर रहे थे. तब गेंद स्विंग करती हुई बल्लेबाज को चखमा देते हुए धोनी के पास गई.
Delivery-Dhoni-Dive.A brilliant delivery from Bhuvneshwar Kumar and an excellent diving take behind the stumps. That is some agility from MS Dhoni #INDvNZ
Posted by Indian Cricket Team on 22 ऑक्टोबर 2017
तो धोनी ने भी पूरी तरह हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को लपका. भुवी को लगा कि मुनरो कैच आउट हो गए लेकिन धोनी ने कहा- नहीं. दरअसल, बॉल कोलिन के बैट और पैड के बीच से निकली थी. इस बॉल का वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है. फैन्स भी उन्हें सुपरमैन कह कर बुला रहे हैं.
धोनी ने की धीमी बल्लेबाजी
गौरतलब है कि इस मैच में धोनी ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की. उन्होंने 42 गेंदों में मात्र 25 रन लगाए, जिसमें 2 चौके शामिल है और भारत के 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने लैथम (नाबाद 103) और टेलर (95) के बीच चौथे विकेट की 200 रन की साझेदारी की बदौलत 49 ओवर में चार विकेट पर 284 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
News Source: khabar.ndtv.com