बाले भंडारकर, CM योगी आदित्यनाथ के दिलचस्‍प बचपन पर बन सकती है फ‍िल्‍म

नोएडा । शहर में चल रहे नोएडा इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर लिखी गई किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ का विमोचन किया गया। सेक्टर-37 स्थित गोल्फ कोर्स में किताब के लेखक शांतनु गुप्ता, फिल्म निदेशक मधुर भंडारकर, पद्मभूषण डॉ. डेविड फ्रॉली और जुझार सिंह ने किताब का विमोचन किया।

कार्यक्रम में लेखक शांतनु गुप्ता ने अपनी किताब की जानकारी देते हुए बताया कि पाठकों को इस किताब में योगी आदित्यनाथ के बचपन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को जानने को मिलेगा। इसमें योगी के साधू बनने और फिर राजनीति में आने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

निदेशक मधुर भंडारकर ने कहा है कि जिस तरह से तत्कालीन मुख्यमंत्री इंदिरा गांधी पर इंदू सरकार फिल्म बनाई गई है। उसी तरह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर भी फिल्म बन सकती है।

इस दौरान लेखक ने एक सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी में अंतर बताते हुए कहा कि जैसे अटल बिहारी के पास अडवाणी थे और पीएम मोदी के पास अमित शाह हैं। ऐसे योगी आदित्यनाथ के पास फिलहाल कोई जोड़ीदार नहीं है। साथ ही नरेंद्र मोदी हमेशा अपनी पार्टी की पोजिशन के बारे में सोचते हैं लेकिन योगी भाजपा के एक सांसद थे और उन्होंने उसी तरह से काम किया।

बता दें कि दो दिवसीय नोएडा अंतरराष्ट्रीय साहित्य मेला ‘विभोर’ शुक्रवार को शुरू हो गया है। इस मेले में पहले दिन साहित्य, कला और फिल्म जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की। मेले में कई कार्यक्रमों के सेशन भी रखे गए थे।

हिंदी के जाने-माने लेखक अशोक वाजपेयी उद्घाटन अवसर पर उपस्थित हुए। शनिवार को भी यह मेला जारी रहेगा। इस मेले में कई पब्लिशिंग हाउसों ने अपनी किताबों को प्रदर्शित किया है। साथ ही कई चित्रकारों की पेंटिंग भी यहां प्रदर्शित की गई है, जिसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *