मधु जैन ने सांसद को राजकीय प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति से अवगत कराया
देहरादून,। भारतीय जनता पार्टी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प की महानगर संयोजिका मधु जैन ने सांसद राज्य लक्ष्मी शाह से भेंटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत क्रियान्वित की जा रही योजना के तहत देहरादून महानगर के अंदर राजकीय प्राथमिक विद्यालयों के विषय पर चर्चा करते हुए और उनकी मौजूदा हालात से अवगत कराया। मधु जैन ने सांसद राज्य लक्ष्मी शाह से इन विद्यालयों के जीर्णोद्धार का आग्रह किया। जिससे उन स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा व अच्छे वातावरण और सुरक्षा का माहौल मिल सके। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर मंत्री लछु गुप्ता ने सांसद से अनुरोध किया कि इन विषयों पर ध्यान देते हुए उचित कार्य करने की जरूरत है, जिससे यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को उचित व्यवस्था एवं माहौल मिल सकें। इस अवसर पर सांसद राज्य लक्ष्मी शाह ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की इस मुहिम में पूर्ण सहयोग और उसको पूर्ण करने का आश्वासन देती हूं ताकि बच्चों के उज्जवल भविष्य को उज्जवल होने में सहायता मिले। यह बच्चे हमारे देश का भविष्य है, जिनको शिक्षित करना और बढ़ाना हमारा कर्तव्य है।