भारत में 2020 तक 50 करोड़ मोबाइल फोनों का हो सकता है उत्पादन
नई दिल्ली: भारत में बने (मेड इन इंडिया) मोबाइल हैंडसेटों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है. एक अधिकारी ने आज कहा कि 2019-20 तक इस तरह के उपकरणों का आंकड़ा 50 करोड़ पर पहुंच जाएगा. आईटी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अजय कुमार ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि 2014 में हमने छह करोड़ मोबाइल फोनों का उत्पादन किया था.
2016-17 में यह आंकड़ा 17.5 करोड़ पर पहुंच गया. हम 2019-20 तक 50 करोड़ हैंडसेटों का उत्पादन करने की राह पर हैं. उन्होंने कहा कि देश में बने इन हैंडसेटों में अब उल्लेखनीय रूप से मूल्यवर्धन देखने को मिल रहा है.
यह पहले 10 प्रतिशत था, अब यह 20 प्रतिशत हो गया है. उम्मीद है कि 2020 तक यह 35 प्रतिशत या उससे आगे होगा.