लखनऊ एयरपोर्ट पर मस्कट जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट रद्द
लखनऊ । लखनऊ एयरपोर्ट पर जेट एयर की फ्लाइट 9W 511 गुरुवार सुबह रद्द कर दी गई। यह विमान हर रोज लखनऊ से मस्कट के लिए उड़ान भरता था। लेकिन तकनीकी गड़बड़ी की वजह से इसे फिलहाल रद्द कर दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ बुधवार रात को 1.30 बजे गो एयर की फ्लाइट अमौसी एयरपोर्ट पहुंची लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि न ही कोई फ्लाइट उड़ान भरेगी और न ही कोई फ्लाइट कहीं से आएगी।
इसी वजह से एयरपोर्ट के बाहर कोई भी टैक्सी नहीं थी जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक दो टैक्सियां सुबह 3 बजे के आसपास एयरपोर्ट पहुंची लोगों ने उनको शेयरिंग कर जैसे-तैसे अपने घरों के लिए रवाना हुए।