तांत्रिक की बातों में फंस सिरफिरे आशिक ने चुराए कपड़े, पिटार्इ
लक्सर : एकतरफा प्यार में पागल युवक ने युवती को वश में करने के लिए तांत्रिक का सहारा लिया। तांत्रिक के कहने पर तंत्र मंत्र के लिए युवक ने युवती के घर में घुसकर कपड़े चोरी कर लिए। जिस पर युवती के परिजनों की नजर पड़ गई। उन्होंने युवक को पकड़कर धुनाई कर दी। बाद में पंचायत में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
लक्सर के निकटवर्ती गांव निवासी एक युवक पड़ोस में रहने वाली एक युवती से एकतरफा प्रेम करता है। वह युवती के सामने इश्क का इजहार नहीं कर सका। पिछले दिनों युवक ने युवती के समक्ष प्रेम का इजहार किया, लेकिन युवती ने उसकी ओर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद से युवक युवती को अपना बनाने के लिए युक्ति लगा रहा था।
इसी बीच युवक एक तांत्रिक के संपर्क में आया। तांत्रिक ने युवक को कहा कि वह तंत्र क्रिया करके युवती को उसका दीवाना बना देगा। इसके बाद शनिवार को तांत्रिक युवक के घर पहुंचा। तांत्रिक ने युवक को बताया कि तंत्र क्रिया के लिए जिस युवती को वह चाहता है उसके कपड़ों की जरूरत पड़ेगी। इस पर युवक युवती के घर पहुंच गया। पड़ोसी होने के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस बीच मौका पाकर युवक ने युवती के कपड़े उठा लिए तथा लेकर जाने लगा। इस बीच युवती के परिजनों ने कपड़े ले जाते देखा तो रोक लिया। उन्होंने कारण पूछा। इस पर युवक सकपका गया। पहले वह गोलमोल जवाब देने लगा लेकिन सख्ती से पूछने पूरी बात बता दी। माजरा जानने के बाद युवती के परिजनों का पारा चढ़ गया। परिजनों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। बाद में युवक के परिजन भी मौके पर आ गए। दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस बीच कुछ जिम्मेदार लोग बीच में आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच हुई पंचायत में जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया।
News Source: jagran.com