लॉकडाउन: तीन सप्ताह बाद शुक्रवार को विधानसभा का सन्नाटा टूटा

देहरादून।करीब तीन सप्ताह बाद शुक्रवार को विधानसभा का सन्नाटा टूटा। इस दौरान कई मंत्री अपने दफ्तर में बैठे नजर आए, लेकिन लंबे समय से सरकारी दफ्तर बंद होने से मंत्रियों के पास भी खास काम नहीं था। लॉकडाउन के चलते सामान्य मुलाकाती भी नदारद थे। ऐसे में मंत्रीगण मीडिया इंटव्यू और कोरोना चर्चा में ही व्यस्त रहे। मंत्री से लेकर कर्मचारी तक मास्क में नजर आए। 11 बजे तक विधानसभा परिसर पूरी तरह सन्नाटा में डूबा नजर आया। मंत्रियों के आगमन की सूचना पर, उनका कुछ स्टाफ कार्यालय में बैठ चुका था। परिसर में इसके अलवा सफाई कर्मियों के अलावा कोई नजर नहीं आया। अलबत्ता विधानसभा के गेट पर जरूर सबके हाथ सेनिटाइज किए जा रहे थे। अंदर भी कर्मचारी मास्क पहने नजर आए। सबसे पहले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अपने दफ्तर पहुंचे। इस बीच मीडिया का जमावड़ा होने पर सतपाल महाराज चारधाम यात्रा तैयारियों पर इंटरव्यू में व्यस्त हो गए। जबकि डॉ. धन सिंह रावत अपनी विधानसभा में डॉक्टरों से लेकर थानाध्यक्षों को तक फोन लगाते हुए, हालात की जानकारी लेते रहे। डॉक्टर रावत ने बताया कि उन्होंने अपनी विधानसभा में सभी पुलिस कर्मियों के लिए पीपीई किट उपलब्ध कराई है। इस बीच उफरैंखाल सहित तीन अस्पतालों में डॉक्टर भी तैनात कर दिए गए हैं। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक गमछा को मास्क बनाकर अपने दफ्तर में पहुंचे। उन्होंने तत्काल जरूरी फाइल निपटा, हरिद्वार में राशन वितरण और राहत कैम्प की जानकारी फोन पर ली। उन्होंने बताया कि कोरोना से निपटने की सरकार की नीति अब तक कारगर रही है। आगे छूट मिलने की संभावना केंद्र सरकार से प्राप्त होने वाले निर्देशों पर ही निर्भर करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *