लाॅकडाउन : एसएसपी ने कसा शिकंजा, शराब के तस्कर अल्मोड़ा पुलिस के गिरफ्त में

अल्मोड़ा। लाॅक डाउन के दौरान बाजार बन्दी का फायदा उठाकर अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे तस्करों पर प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सर्तक दृष्टि रखने एवं बैरियरों पर गहन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश पर फिर से एक तस्कर को 172800 रूपये की अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।थानाध्यक्ष  लमगड़ा श्री जगदीश ढकरियाल, चौकी प्रभारी जैंती उ0नि0 गौरव जोशी, का0 मौ0यामीन, का0 शादाब खान द्वारा कस्बा ज्वारनैणी में  पिकप संख्या- यूके-04सीए-7874 को चैक किये जाने पर विक्रम सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी- ग्राम-सूनी पो0- बंड़चूला धारी नैनीताल से 30 पेटी मैकडवल न01 व्हिस्की (कीमत-172800 रूपये)* बरामद किया गया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष जगदीश ढकरियाल ने बताया कि विक्रम सिंह ने बिक्री के लिए अपने पास शराब एकत्र कर रखा गया था जिसे बेचने हेतु नैनीताल जनपद को ले जा रहा था, चैकिंग के दौरान 1440 पव्वे कुल- 13 पेटी मैकडवल न01 व्हिस्की के साथ गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में मु0अ0सं-11/2020 धारा- 60/72 आबकारी अधि0/188 भा0द0वि0/51(ख) आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा* के निर्देशन में लाॅक डाउन में अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों पर अल्मोड़ा पुलिस की पैनी नजर है*, ऐसे तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, एवं लगातार सफलता भी प्राप्त हो रही है लाॅक डाउन अवधि में अब तक पुलिस ने 48,36,405 रूपये लगभग की 765 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब तथा 150 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 24 तस्करों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 05 वाहनों को सीज किया गया है। अवैध शराब के तस्करों के विरूद्व कार्यवाही जारी है।लिस ने 02 युवकों के विरूद्व की कार्यवाही प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही अफवाह, भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश पर सोशल मीडिया एवं सभी थाना प्रभारियों द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनाॅक- प्रभारी निरीक्षक  कोतवाली रानीखेत श्री हरेन्द्र चौधरी द्वारानरेन्द्र सिंह नेगी पुत्र गोपाल सिंह नेगी निवासी- गाॅधी चैक रानीखेत  द्वारा अपनी  फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड किये जाने पर पुलिस अधि0 की धारा-81 के अन्तर्गत तथा थानाध्यक्ष द्वारा गोविन्द सिंह पुत्र राम सिंह  निवासी- बधाड़ थाना लमगड़ा द्वारा अपनी फेसबुक आई0डी0 से आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने पर गोविन्द सिंह के विरूद्व उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा-81/83  के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए दोनों से 5500 रूपये का संयोजन जमा करवाते हुए पोस्ट हटवाई गयी, तथा भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की हिदायत दी गयी है। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आम जनता से लगातार अपील की जा रही है कि सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म (फेसबुक, व्हाट्एप, इन्स्टाॅग्राम, ट्वीटर अन्य) में साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली/दो वर्गो में शत्रुता/घृणा एवं वैमनस्यता फैलाने वाली/झूठी व भ्रामक पोस्टों को अपलोड/शेयर/लाइक एवं कमेन्ट न करें। ऐसा करने पर उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अल्मोड़ा पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *