लॉकडाउन-3: डीटीसी बसों ने लगाया ‘जख्मों’ पर मरहम
नई दिल्ली । सार्वजनिक वाहन नहीं चलने के कारण यात्रियों को यह परेशानी झेलनी पड़ रही है। गुरुवार को नई दिल्ली से 14 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। सुबह के वक्त नई दिल्ली स्टेशन पर मुंबई सेंट्रल, राजेंद्र नगर, हावड़ा, भुवनेश्वर समेत पांच स्पेशल ट्रेन पहुंचीं तो नई दिल्ली से नौ ट्रेनों की रवानगी हुई। इसमें मुख्य रूप से डिब्रुगढ़, राजेंद्र नगर, हावड़ा, भुवनेश्वर, जम्मूतवी की ट्रेन शामिल हैं। सुबह के वक्त करीब 5.55 बजे बंगलुरू राजधानी स्पेशन ट्रेन पहुंची। इस वक्त स्टेशन पर ना तो कोई सार्वजनिक वाहन थे और ना ही टैक्सी। इस वजह से दिल्ली पहुंचे यात्रियों को बेहद परेशानी हुई। जिनके पास निजी वाहन थे वह तो अपने-अपने घर का तरफ रवाना हो गए, लेकिन जो सार्वजनिक वाहन के भरोसे पहुंचे थे उन्हें बेहद परेशानी हुई।