खानपुर के सरकारी अस्पताल को हाईटेक करेंगे स्थानीय विधायक
हरिद्वार,। खानपुर के सरकारी अस्पताल को हाईटेक करने की कवायद तेज हो गई है। खानपुर विधायक उमेश कुमार ने निजी खर्चे से चिकित्सा उपकरण खरीदने की बात कही है। उन्होंने कहा जल्द ही यहां आईसीयू शुरू करने की कोशिश की जाएगी। खानपुर विधायक उमेश कुमार बीरवार को खानपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा वे क्षेत्र के सरकारी अस्पताल को हाईटेक करेंगे। उमेश कुमार ने कहा निजी राशि से डबल मास्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर क्षेत्र को समर्पित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कहा खानपुर के सरकारी अस्पताल को वे सुविधायुक्त बनाएंगे।विधायक उमेश कुमार ने कहा खानपुर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सिकीय उपकरणों की काफी कमी है। जिनके लिए जल्द ही निजी राशि से अन्य चिकित्सा उपकरण भी खरीदे जाएंगे। उन्होंने बताया यहां पर फार्मासिस्ट की कमी को देखते हुए दो फार्मासिस्ट भी रखे गए हैं। जिनका खर्च विधायक निधि से वहन किया जाएगा. क्षेत्र के लोगों की सुविधा को देखते हुए अस्पताल की ओपीडी भी शाम पांच बजे तक रखी गयी है। उमेश कुमार विधायक कहा के खानपुर क्षेत्र वासियों को इमरजेंसी में इलाज के लिए हरिद्वार, देहरादून आदि जगहों के बड़े अस्पतालों की ओर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा यहां की जनता ने 20 सालों में बहुत कुछ झेला है। अब वे यहां के अस्पतालों को हाईटेक करेंगे, जिसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।