यूपी में 22 नवंबर से 3 चरण में होंगे निकाय चुनाव, 1 दिसंबर को आएंगे नतीजे

लखनऊ । बहुप्रतीक्षित नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई। सूबे के 652 निकायों के लिए तीन चरण में 22, 26 और 29 नवंबर को मतदान होगा। सभी निकायों की मतगणना पहली दिसंबर को होगी। एक मात्र कौशाम्बी की भरवारी नगर पालिका परिषद के चुनाव नहीं होंगे। निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया। अग्रवाल ने बताया कि न्यूनतम समय में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निकाय चुनाव जिलेवार तीन चरणों में कराए जाएंगे। 16 नगर निगमों के महापौर, 198 नगर पालिका परिषद व 438 नगर पंचायतों के अध्यक्षों के साथ ही 11,995 वार्डों के पार्षद-सदस्यों के लिए चुनाव होगा।

आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में 22 नवंबर को 24 जिलों के 230 निकायों के लिए मतदान होगा जिसकी सार्वजनिक सूचना 28 अक्टूबर को जिला निर्वाचन अधिकारी जारी करेंगे। दूसरे चरण में 26 नवंबर को 25 जिलों की 189 निकायों के लिए मतदान होगा जिसकी सार्वजनिक सूचना 31 अक्टूबर को होगी। तीसरे व अंतिम चरण में 26 जिलों के 233 निकायों के लिए मतदान 29 नवंबर को होगा जिसकी सार्वजनिक सूचना तीन नवंबर को जारी होगी। मतदान सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतदान के दिन संबंधित जिले में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सभी निकायों के लिए मतगणना एक साथ पहली दिसंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।

आयुक्त ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सभी नगरीय निकाय क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के दायरे में आने वाले कार्य, अपरिहार्य परिस्थितियों में आयोग की अनुमति से ही अब किए जा सकेंगे। चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक आचार संहिता लगी रहेगी। अग्रवाल ने बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर शहरी मतदाताओं की संख्या 3.32 करोड़ है। मतदान के लिए 11,389 मतदान केंद्र होंगे। इनके 36269 मतदेय स्थल पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

रिकार्ड न्यूनतम समय में होंगे चुनाव राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि अबकी सबसे कम समय में निकाय चुनाव होंगे। वर्ष 2012 में कुल 44 दिन में चुनाव हुए थे जबकि उससे पहले 2006 में 43 दिनों में चुनाव कराए गए थे। वर्ष 1995 में नगरीय निकाय चुनाव 39 दिनों में हुए थे। इस बार मात्र 36 दिनों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। चुनाव में कम दिन लगे इसके लिए आयोग चार के बजाय तीन चरण में ही चुनाव करा रहा है। विदित हो कि जितने दिन चुनाव की प्रक्रिया चलती है उतने दिन आचार संहिता के चलते सरकार न जनहित से जुड़े नीतिगत फैसले कर सकती है और न ही विकास के नए कार्य शुरू हो सकते है। दौरे व समीक्षाओं पर भी आयोग का पहरा रहता है। ऐसे में विकास के कार्य कम से कम प्रभावित हो इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूनतम समय में निकाय चुनाव कराए जाने की अपेक्षा आयोग से की थी।

निकाय चुनाव का चरणवार विस्तृत कार्यक्रम
पहला चरण
जिले-24
नगर निगम-पांच
नगर पालिका परिषद-71
नगर पंचायतें-154
सार्वजनिक सूचना-28 अक्टूबर
नामांकन -29 अक्टूबर से छह नवंबर (दिन में 11 से तीन बजे तक)
नामांकन पत्रों की जांच-सात नवंबर
नाम वापसी-नौ नवंबर
प्रतीक चिह्नों का आवंटन-10 नवंबर
मतदान-22 नवंबर (सुबह 7:30 से शाम पांच बजे तक)
मतगणना-एक दिसंबर
इन जिलों में होंगे चुनाव-शामली, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, बदायूं, हाथरस, कासगंज, आगरा, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, फैजाबाद, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, गाजीपुर व सोनभद्र.

दूसरा चरण 
जिले-25
नगर निगम-छह
नगर पालिका परिषद-51
नगर पंचायतें-132
सार्वजनिक सूचना-31 अक्टूबर
नामांकन -एक से सात नवंबर (दिन में 11 से तीन बजे तक)
नामांकन पत्रों की जांच-आठ नवंबर
नाम वापसी-10 नवंबर
प्रतीक चिह्नों का आवंटन-11 नवंबर
मतदान-26 नवंबर (सुबह 7:30 से शाम पांच बजे तक)
मतगणना-एक दिसंबर
इन जिलों में होंगे चुनाव-मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, लखनऊ, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी व भदोही

 

तीसरा चरण 
जिले-26
नगर निगम-पांच
नगर पालिका परिषद-76
नगर पंचायतें-152
सार्वजनिक सूचना-तीन नवंबर
नामांकन -चार से 10 नवंबर (दिन में 11 से तीन बजे तक)
नामांकन पत्रों की जांच-11 नवंबर
नाम वापसी-13 नवंबर
प्रतीक चिह्नों का आवंटन-14 नवंबर
मतदान-29 नवंबर (सुबह 7:30 से शाम पांच बजे तक)
मतगणना-एक दिसंबर
इन जिलों में होंगे चुनाव-सहानपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फीरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर व मीरजापुर

 

निकाय चुनाव – एक नजर में

निकायों की कुल संख्या – 653

निकाय जहां चुनाव होंगे – 652

नगर निगम – 16

नगर निगमों के वार्डों की संख्या – 1300

नगर पालिका परिषद-198

नगर पालिका परिषद के कुल वार्ड-5261

नगर पंचायत-438

नगर पंचायत के कुल वार्ड-5434

मतदान केंद्रों की संख्या-11389

मतदान स्थलों की संख्या-36269

मतदाताओं की संख्या-3,32,35,624

पुरुष-1,77,75,144  (53.5 प्रतिशत)

महिला-1,54,60,480 (46.5 प्रतिशत)

 

चुनाव खर्च की सीमा बढ़ाई 

लखनऊ और कानपुर में चुनाव खर्च की सीमा को 12.50 लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दिया गया है। बाकी 14 नगर निगम में प्रत्याशी 20 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। नगर निगम पार्षद 2 लाख तक खर्च कर सकेंगे, वहीं पालिका परिषद में 41 से 55 वार्ड तक 4 लाख से बढ़ाकर 8 लाख और 25 से 40 वार्ड में 4 से बढ़ाकर 6 लाख रुपये किया गया है। सभासद 1.50 लाख तक खर्च कर सकेंगे। नगर निगम चुनाव में खर्च की सीमा में भी बढ़ोतरी की गई है।

प्रथम चरण का मतदान 22 नवम्बर को 

22 नवम्बर – शामली, मेरठ, हापुड़

22 नवम्बर – बिजनौर, बदायूं, हाथरस

22 नवम्बर – कासगंज, आगरा, कानपुर

22 नवम्बर – जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट

22 नवम्बर – कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव

22 नवम्बर – हरदोई, अमेठी, फैजाबाद

22 नवम्बर – गोंडा, बस्ती, गोरखपुर

22 नवम्बर – आजमगढ़, गाजीपुर

22 नवम्बर को सोनभद्र में मतदान होगा।

दूसरे चरण का मतदान 26 नवम्बर को 

26 नवम्बर को लखनऊ में होगी वोटिंग

26 नवम्बर – मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद

26 नवम्बर – गौतमबुद्धनगर, अमरोहा

26 नवम्बर – रामपुर, पीलीभीत

26 नवम्बर – शाहजहांपुर, अलीगढ़

26 नवम्बर – मथुरा, मैनपुरी

26 नवम्बर – फर्रुखाबाद, इटावा

26 नवम्बर – ललितपुर, बांदा

26 नवम्बर – इलाहाबाद, लखनऊ

26 नवम्बर – सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर

26 नवम्बर – बहराइच, श्रावस्ती

26 नवम्बर – संतकबीरनगर, देवरिया

26 नवम्बर – बलिया, वाराणसी, भदोही।

तीसरे चरण का मतदान 29 नवम्बर को 

29 नवम्बर – सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर

29 नवम्बर – मुरादाबाद, संभल, बरेली

29 नवम्बर – एटा, फिरोजाबाद

29 नवम्बर – कन्नौज, औरैया

29 नवम्बर – कानपुर देहात

29 नवम्बर – झांसी, महोबा

29 नवम्बर – फतेहपुर, रायबरेली

29 नवम्बर – सीतापुर, लखीमपुर खीरी

29 नवम्बर – बाराबंकी, बलरामपुर

29 नवम्बर – सिद्धार्थनगर, महराजगंज

29 नवम्बर – कुशीनगर, मऊ

29 नवम्बर – चंदौली, जौनपुर

29 नवम्बर को मिर्जापुर में मतदान होगा।

News Source: jagran.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *