Live: IPL-2017 के लिए आज सजेगी क्रिकेटरों की मंडी, थोड़ी देर में लगेगी बोली
बेंगलूरु। आईपीएल के दसवें संस्करण के लिए आज बेंगलूरु में अब से थोड़ी देर में खिलाड़ियों की नीलामी शुरू होगी। नीलामी आईटीहब के सबसे मंहगे होटलों में से एक रिट्ज कार्लटन में शुरू होगी।
नीलामी की हर बात के लिएइस लाइव पेज को रीफ्रेश करते रहिए..
Live
आज पहले पूल में 76 खिलाडिय़ों के लिए बोली लगाई जाएगी।
इस नीलामी में इस बार 351 खिलाड़ी शामिल होंगे।
इन 351 खिलाडियों में 122 इंटरनेशनल प्लेयर्स शामिल हैं।
क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय युवाओं पर भी होगी।
IPL 10 नीलामी : ईशांत शर्मा सहित सात क्रिकेटरों को दो करोड़ का बेस प्राइस
देखने की बात यह होगी कि घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले झारखंड के इशांक जग्गी को कौनसी फे्रंचाइजी अपनी टीम में रखना चाहेगी।
इस बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें IPL 2017 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज
Source: hindi.oneindia.com