बनभूलपुरा में कर्फ्यू के बीच ढील अंतिम दिन बैंक के बाहर लाइन
हल्द्वानी ।बनभूलपुरा में कर्फ्यू के बीच ढील का गुरुवार को दूसरा व अंतिम दिन था। जिस वजह से लोग खरीददारी के लिए घर से बाहर निकले। जगह-जगह पर सब्जी व अन्य चीजों की दुकान सजी हुई थी। जहां लोग सामान ले रहे थे। हालांकि इससे ज्यादा लंबी लाइन नंबर 17 स्थित ग्रामीण बैंक के बाहर लगी थी। जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शारीरिक दूरी नियम का पालन करवाया गया।बनभूलपुरा में 13 अप्रैल को कफ्र्यू की घोषणा हुई थी। कफ्र्यू के बीच प्रशासन द्वारा राशन व अन्य जरूरी सामान मुहैया करवाया जा रहा था। परेशानी और स्थानीय लोगों की मांग पर डीएम ने सेक्टर के हिसाब से कफ्र्यू में ढील देने के आदेश दिए। पहले दिन दो सेक्टर व दूसरे दिन तीन सेक्टरों में सुबह आठ से 11 बजे तक खरीददारी का वक्त दिया गया। गुरुवार को किदवई नगर, केमू स्टेशन, रेलवे बाजार, गफूर बस्ती, चोरगलिया रोड, गांधीनगर व उजाला नगर के निवासियों को खरीददारी का मौका दिया गया। इस दौरान ड्रोन से भी निगरानी की गई और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी लगा था। वहीं, पैसे खत्म होने की वजह से बैंक के बाहर लगी लाइन भी पुलिस ने व्यवस्थित करवा दी। इधर, एसएसपी के निर्देश पर नइ्र बस्ती स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पिकेट भी तैनात की गई है। क्योंकि यहां मरीजों की संख्या बढ़ रही थी।