आर्मी परिसर में घुसा तेंदुआ, मची अफरा तफरी

हल्द्वानी (नैनीताल) : नैनीताल मार्ग से लगे शीशमहल व गौला नदी के बीच स्थित आर्मी परिसर में वायु सेना के फ्लैट हाउस 301 के पास कुत्ते का पीछा करते गुलदार (तेंदुआ) घुस आया। वायु सेना के एक जवान ने गुलदार को देखा तो परिसर में दहशत फैल गई।

अलर्ट जारी कर वायु सेना के जवान सुरक्षा के लिए मुस्तैद हो गए। वन विभाग के अफसर रेस्क्यू टीम लेकर पहुंच गए। चार घंटे मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजड़े में कैद करने पर सैन्य कर्मियों व वन विभाग ने राहत की सांस ली। गुलदार को रेस्क्यू सेंटर में उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया गया।

आर्मी परिसर का पिछला हिस्सा गौला नदी से लगा हुआ है। बताते हैं कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे केंद्रीय विद्यालय के पास वायु सेना के फ्लैट हाउस परिसर में जवान ने गुलदार को कुत्ते का पीछा करते हुए एमइएस कॉलोनी की ओर भागते देखा। जवान ने इसकी जानकारी अफसरों को दी।

तुरंत केंद्रीय विद्यालय स्टाफ व एमइएस कॉलोनी में अलर्ट किया गया। वायु सेना के जवानों ने किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए कमर कस ली। गुलदार के आर्मी परिसर में घुसने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंच गई। तब तक गुलदार आर्मी फ्लैट हाउस के चारों ओर बनी तार-बाड़ के बीच बनी गूल में घुस चुका था। वन विभाग ने तारबाड़ के एक छोर में पिजड़ा लगा दिया, जबकि दूसरे छोर को बंद कर दिया गया। वन कर्मी घंटों तक गुलदार को पकड़ने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह वन कर्मियों व जवानों पर हमला करने के लिए इधर-उधर भागता रहा।

करीब डेढ़ बजे एक वन कर्मी उसे तारबाड़ के बाहर से अपने पीछे भगाते हुए पिंजड़े तक ले जाने में कामयाब हो गया। हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ चंद्रशेखर सनवाल ने बताया कि गुलदार को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सकों की राय लेकर जंगल में छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *