विधायक कुँवर प्रणव सिंह चौम्पियन की विधानसभा सदस्यता रद्द की जायेः नवीन पिरशाली
देहरादून, । आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश संचालन समिति अध्यक्ष नवीन पिरशाली ने भाजपा विधायक कुँवर प्रणव सिंह चौम्पियन के निलंबन को अपर्याप्त बताते हुये विवादित विधायक की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की माँग की है। नवीन पिरशाली ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा के बिगड़ैल नेताओं की लंबी फेहरिस्त है लेकिन भाजपा के सबसे बहुचर्चित नेता प्रणव सिंह चौंपियन द्वारा किये गये कृत्य को उत्तराखंड की जनता कभी माफ नही कर सकती। भाजपा ने अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए चौंपियन पर कार्रवाई के नाम पर मात्र खानापूर्ति करते हुए उत्तराखंड के शहीदों और यहा की जनभावनाओं को ताक पर रख दिया। भाजपा इस समय प्रचंड बहुमत से सत्ता में काबिज है ऐसे में यदि वास्तव में भाजपा को उत्तराखंड और उत्तराखंडियों से कुछ भी सरोकार होता तो भाजपा उत्तराखंड ही नही बल्कि पूरे देश के लिए एक नजीर पेश कर सकती थी जिससे भविष्य में भी कोई जनप्रतिनिधी ऐसी हिमाकत करने की जुर्रत नही करता।उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक कुँवर प्रणव सिंह चौम्पियन के विवादित बोल उत्तराखंड की अस्मिता और उत्तराखंड के शहीदों के सम्मान पर प्रहार है। श्री पिरशाली ने भाजपा द्वारा अपने विधायक के निलंबन को देर से की गयी व अपर्याप्त कार्यवाही बताते हुये विधायक की विधानसभा सदस्यता को तत्काल रद्द की माँग करते हुये कहा कि इतना सब कुछ होने पर भी प्रदेश सरकार सोई हुई है, ऐसे में क्या सरकार को नही चाहिये था कि अपने बिगड़ैल विधायक जो आये दिन अपनी ओछी हरकतों से विवादों में बने रहना चाहता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दे और उसके चुनाव लड़ने पर ही अंकुश लगा दिया जाय आंखिर उसने देवभूमिध्मातृभूमि उत्तराखंड के लिए अपशब्द कहे हैं। मैं धन्यवाद देता हूं उत्तराखंड के तमाम सामाजिक संगठनों व जनता को जिसने देहरादून से लेकर दिल्ली तक इस मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद करते हुए उत्तराखण्डी एकता का पारिचय दिया है।