प्रदेश सरकार ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला पुल की तरह ही नए झूला पुल का जल्द निर्माण करेगी : सीएम
देहरादून। प्रदेश सरकार ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला पुल की तरह ही नए झूला पुल का जल्द निर्माण करेगी। यह पुल हरिद्वार महाकुंभ के आयोजन से पहले ही तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नए झूल पुल के निर्माण के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभाग वैकल्पिक झूला पुल का शीघ्रता से प्रस्ताव तैयार करेगा। एक महीने में इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी और निविदा की प्रक्रिया कर इसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि झूल पुल तैयार करने में कम से कम एक वर्ष का समय लगेगा। विभाग हरिद्वार महाकुंभ से पहले पुल का निर्माण कर देगा। प्रदेश सरकार लक्ष्मण झूला पुल को एक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में संजोएगी। मुख्यमंत्री के मुताबिक, यह पुल ऋषिकेश के प्रमुख आकर्षण केंद्र के रूप में देश-विदेश में विख्यात है। यहां तक कि कई फि ल्मों में पुल का फि ल्मांकन प्रमुखता से किया गया है। लक्ष्मण झूला का समुचित रखरखाव और इसे हेरिटेज के तौर पर संरक्षित करने के लिए सरकार विशेषज्ञों की राय से कार्ययोजना बनाएगी।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि छह महीने पहले आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों से लक्ष्मण झूला पुल की फिजिबिलिटी पर अध्ययन करने को कहा गया था। उसकी रिपोर्ट के अनुसार पुल की स्थिति ऐसी नहीं है कि इस पर वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी जा सके।