महिला नेत्री ने पुराने विद्युत कनेक्शन को लेकर काटा बवाल
देहरादून। बिजली विभाग द्वारा कम्पेलेन्ट के बाद 25 वर्षो से अधिक पुराने विद्युत कनेक्शन के क्षतिग्रस्त केबल बदलते वक्त विवाद हो गया जिसमें क्षेत्रीय महिला नेत्री तृप्ती बिष्ट उर्फ डौली भी कूद पड़ी। कालोनी में एक दिन पहले ही बीच गली में अवैध निर्माण के लिए लेन्टर डालते वक्त यह विद्युत केबल टूट गया था। जिसे जुडवाते वक्त लाईनमेन द्वारा केबिल गले होने के कारण इसे बदलवाने की सलाह दी गयी थी लेकिन रात को लाईनमेन के जाते ही लाईट चली गई और पीड़ित परिवार पूरी रात अंधेरे में ही रहा जिसकी सूचना केबिल बदलने के लिए किद्ववाला सबस्टेशन रायपुर में दी गई। सांय के समय लाईनमेन दीपक एवं अरूण नेगी केबिल डालकर बिजली चालू करवाने के बाद आर्डेनेस फैक्टरी में कार्यरत सिद्वार्थ गुरूग एवं स्वाती गुरूग पत्नी सिद्वार्थ गुरूग ने चलती लाईन को पाठल से दोनो लाईनमेन के सामने उक्त नेत्री के इसारे पर करंन्ट युक्त तार काट डाला जिससे कंरन्ट युक्त तार हवा में झूल गया जो किसी भी वक्त बड़े हादसे को न्यौता दे रहा था। सागर गुरूग द्वारा सारे मामले की जानकारी 100 न. पर दी गई तकरीबन एक घण्टें देरी से पहुचें चीता पुलिस को दी ओर साथ ही किदूवाला के जेई सुनील को दी। लाईमैन द्वारा जेई से महिला नेत्री की बातचीत के बावजूद बवाल मच गया और खम्बे से तार काट दिया गया। सागर गुरूंग द्वारा रायपुर थाने में तहरीर दी गई। पूरे प्रकरण में विद्युत विभाग के एक्शन अरविन्द के कहने पर रात 8 बजे पुनः जेई ने लाईनमैनों द्वारा बिजली की तार जुड़वा दी। शिकायतकर्ता द्वारा नामजद सरकारी नौकरी करने वाले सिद्वार्थ गुरूंग व स्वाती गुरूंग पर सरकारी काम में बाधा डालने के लिए लाईनमैनो के गवाह स्वरूप रिपोर्ट दी गई। ताकि सरकारी काम या विद्युत कनैक्शन रोकने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सके।