लच्छू गुप्ता ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी मलिन बस्ती के बच्चों के साथ मनाया
देहरादून। आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री लच्छू गुप्ता जी ने बिंदाल पुल स्थित ओमकार प्लाजा में मलिन बस्ती के बच्चों के साथ मनाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैंट विधायक माननीय हरबंस कपूर जी रहे इस अवसर पर हरबंस कपूर जी ने सभी नगर वासियों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी और कहा कि भगवान विष्णु जी को ही श्री राम और श्री कृष्ण के रूप में पूजा जाता है | भगवान श्री कृष्ण मानव योनि के सभी पड़ाव से होकर (जन्म , मृत्यु , दुख और प्रसंता ,आनंद आदि ) गुजरे है | पुराणों के अनुसार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण का कंस के कारगार मे देवकी और वासुदेव जी के यहाँ मध्यरात्रि को रोहिणी नक्षत्र मे जन्म हुआ था |इसलिए इस दिन को जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष श्री लच्छू गुप्ता ने कहा कि बच्चों की खुशी देखकर मन अति प्रसन्न हुआ कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के चेहरे पर कम से कम मुस्कान लाने में सक्षम तो हुए हमारे लिए इससे बड़ी और क्या बात हो सकती हैइस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महानगर संयोजिका श्रीमती मधु जैन जी ने सभी बच्चों को खाद्य सामग्री निशान खिलौने वितरित किए यह सब पाकर बच्चों के चेहरे पर अलग सी मुस्कान आई और उन्होंने खूब मजे किए ।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी है पूर्व महानगर सह संयोजक आईटी सेल श्री सचिन जैन मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल जी शिखा थापा जी राजकुमार तिवारी राहुल चौहान संदीप मुखर्जी सुरेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे