कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने को कुमाऊं विवि ने बनाई कार्य-योजना
नैनीताल । कोरोना वायरस के चलते लागू की गई पाबंदियों से एजुकेशन सेक्टर बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा कराई जा रही सेमेस्टर परीक्षाओं को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है। शेष सेमेस्टर परीक्षाएं कब होगी इसका फैसला कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति देखते हुए लिया जाएगा। कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो एनके जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के साथ ही भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय त्रिस्तरीय कार्ययोजना बना रहा है।कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की जा रही है। कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को भी सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय द्वारा ‘थ्रो आउट कोरोना’ अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। कुलपति प्रो एनके जोशी ने कहा कि यह हमारा कर्त्तव्य एवं सामाजिक जिम्मेदारी है कि कोरोना के विरुद्ध अभियान में हर शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी शामिल हो। जन-जागरूकता एवं सभी के सक्रिय सहयोग से ही हम कोरोना को एक प्रभावी रूप से शीघ्र हरा पाएंगे। इस अभियान में विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्य शामिल हों तथा दूसरों को भी प्रेरित करें।