कोविड संदिग्धों को भी मिलेगा मतदान करने का अधिकार
देहरादून, । उत्तराखंड विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान होने जा रहा है। रविवार शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे के बीच होगा। पिछली बार प्रदेश में कुल 65.56 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार निर्वाचन आयोग के सामने कोविड के चलते मत प्रतिशत बढ़ाने की भी चुनौती होगी। कोरोनाकाल में मतदाताओं को उनके मताधिकार से अलग नहीं किया गया है। उनको भी विधानसभा चुनाव 2022 में वोटिंग करने का पूरा अधिकार रहेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक मतदान केंद्र पर प्रत्येक मतदाता का तापमान दर्ज किया जाएगा। यदि किसी का तापमान दो बार मापने पर सामान्य से अधिक आता है तो उन्हें मतदान के आखिरी घंटे में वोट का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा सभी केंद्रों पर मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाने से पहले ग्लब्स मिलेगा। साथ ही उनके हाथ भी सेनिटाइज किए जाएंगे, लेकिन मतदाताओं को अपना मास्क खुद पहनकर आना होगा। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करने की अपील की है।