होम क्वारेन्टाइन के नियमों का उल्लंघन करने पर कोतवाली रानीखेत/दन्या एवं भतरौजखान पुलिस ने तीन युवक के विरूद्व किया अभियोग पंजीकृत

अल्मोड़ा । कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु बाहरी राज्यों/जनपदों से आये प्रवासियों एवं अन्य को नियमानुसार होम क्वारंटाईन एवं संस्थागत क्वारंटाईन में करवाया गया है, प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि लगातार इनकी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाय, तथा उल्लंघन करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जाय। इसी क्रम में आज दिनाॅक- 05.06.2020 को *कोतवाली रानीखेत* में क्वारेन्टाइन के नियमों का  उल्लंघन करने पर एक युवक के विरूद्व अभियोग पंजीकृत कराया गया है। *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री हरेन्द्र चौधरी ने बताया* कि मोहम्मद गुलशेर पुत्र नियाज अहमद निवासी ग्राम जगन्नाथपुर तह0 बाजपुर जिला उधमसिंहनगर हाल निवासी- खड़ी बाजार जो कि विगत 02 माह से उधमसिंह नगर में रह रहा था,। तथा दिनाॅक- 04.06.2020 को वापस रानीखेत पुॅहचा जिसे मोहान पुलिस सहायता केन्द्र में डाॅक्टर्स की टीम द्वारा होमक्वारनटाईन का मेडिकल प्रमाण पत्र उपलध कराया गया। होमक्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन कर *मोहम्मद गुलशेर  को बी0डी0 काॅप्लैक्स निकट सुभाष चैक में अपनी सीट कवर की दुकान में दुकानदारी करते पाये जाने पर इसके विरूद्व* कोतवाली रानीखेत में मु0अ0सं0- 06/2020, धारा- 188/269/ 270/271 भा0द0वि0, 51 ख आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *