राज्यसभा चुनाव को लेकर घमासान तेज, अंतिम समय में पत्ते खोलेगी ‘आप’
नई दिल्ली । दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिये आम आदमी पार्टी (आप) में घमासान तेज हो गया है। शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से ‘आप’ की ओर से प्रस्तावित नामों को लेकर खूब चर्चा हो रही है। ‘आप’ नेता संजय सिंह और आशुतोष के नाम सबसे ऊपर माना जा रहा है। जबकि तीसरे नाम के रूप में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम पर भी चर्चा गर्म है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार में लगातार अपनी सक्रियता कम करने के पीछे यह भी कारण है।
अंतिम समय में ही पत्ते खोलेगी पार्टी
आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी केजरीवाल को राज्यसभा में भेजकर राष्ट्रीय स्तर पर चेहरा पेश करने की रणनीति बना रही है। हालांकि अभी तक इस बारे में पार्टी या सरकार की ओर से किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है और न ही कोई संकेत दिए गए है। माना जा रहा है कि इस मामले में सरकार अंतिम समय में ही पत्ते खोलेगी।
राज्यसभा जाने वालों के नाम तय
ज्ञात हो कि दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होना है। इसके लिए 5 जनवरी तक नामांकन दाखिल किया जाएगा। इस लिहाज से नामांकन के लिए अब केवल 10 दिन ही बचे हैं। बताया जा रहा है कि राज्यसभा जाने वालों के नाम तय हो चुके हैं। वहीं, पार्टी का एक गुट किसी बाहरी व्यक्ति को राज्यसभा भेजने की बात भी करता रहा है। कुछ दिन पहले भी कुछ नामों को लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन इसे लेकर पार्टी के सभी नेता एकमत नहीं हैं। पार्टी के अधिकतर लोग यह चाहते हैं कि पार्टी के अंदर के लोगों को ही मौका दिया जाए। केजरीवाल यदि राज्यसभा जाते हैं तो सरकार में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी केजरीवाल को राज्यसभा में भेजकर राष्ट्रीय स्तर पर चेहरा पेश करने की रणनीति बना रही है। हालांकि अभी तक इस बारे में पार्टी या सरकार की ओर से किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है और न ही कोई संकेत दिए गए है। माना जा रहा है कि इस मामले में सरकार अंतिम समय में ही पत्ते खोलेगी।
राज्यसभा जाने वालों के नाम तय
ज्ञात हो कि दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होना है। इसके लिए 5 जनवरी तक नामांकन दाखिल किया जाएगा। इस लिहाज से नामांकन के लिए अब केवल 10 दिन ही बचे हैं। बताया जा रहा है कि राज्यसभा जाने वालों के नाम तय हो चुके हैं। वहीं, पार्टी का एक गुट किसी बाहरी व्यक्ति को राज्यसभा भेजने की बात भी करता रहा है। कुछ दिन पहले भी कुछ नामों को लेकर चर्चा हुई थी, लेकिन इसे लेकर पार्टी के सभी नेता एकमत नहीं हैं। पार्टी के अधिकतर लोग यह चाहते हैं कि पार्टी के अंदर के लोगों को ही मौका दिया जाए। केजरीवाल यदि राज्यसभा जाते हैं तो सरकार में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
कुमार विश्र्वास के नाम पर चर्चा नहीं
एक समय ‘आप’ के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास का नाम भी ‘आप’ की ओर से राज्यसभा जाने के लिए प्रस्तावित नामों मे सबसे ऊपर था। मगर हालात बदल गए हैं। पार्टी में विवाद और असहजता के चलते उनके नाम पर सहमति कम ही नजर आ रही है। मौजूदा समय में तीनों राज्यसभा सदस्य काग्रेस के डॉ. कर्ण सिह, जनार्दन द्विवेदी और परवेज हाशमी हैं।