आधार में कितनी बार सुधरवा सकते हैं नाम, पता और मोबाइल नंबर, जानें
नई दिल्ली । आधार में अक्सर नाम, पता या मोबाइल नंबर में कोई न कोई त्रुटि रह जाती है। कभी ऑपरेटर की गलती से तो कभी खुद से। इन छोटी-छोटी गलतियों जैसे स्पेलिंग मिस्टेक, मोबाइल नंबर में एकाध अंक का गलत इंट्री हो जाना, बहुत सारी दिक्कते पैदा कर देता है। पीएम किसान की किस्त रुक जाती है, बैंक में खाता भी गलत स्पेलिंग से खुल जाता है। इन सब दिक्कतों को आसानी से दूर किया जा सकता है। क्योंकि जन्म तिथि से लेकर नाम, पता या लिंग तक सही कराना अब बेहद आसान है, लेकिन इसमें एक जरूरी पेंच आपको समझ लेना बेहद जरूरी है। आधार कार्ड को कितनी बार अपडेट किया जा सकता है और क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे, इसको लेकर बहुत से लोगों के मन में कई प्रश्न उठते रहते हैं।