बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत की ऊंची छलांग,वर्ल्ड नंबर 4 बने, पीवी सिंधु नंबर 2 पर कायम
नई दिल्ली: पिछले हफ़्ते डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज़ का ख़िताब जीतने वाले गुंटूर के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत आठवें से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. पिछला हफ़्ता 24 साल के श्रीकांत के लिए शानदार रहा. पांच सुपर सीरीज़ चैंपियन श्रीकांत से अब फ़्रेंच ओपन सुपर सीरीज़ में भी बड़ी उम्मीद की जा रही है. श्रीकांत को फ़्रेंच ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचने में ज़्यादा मुश्किल भी पेश नहीं आई. रैंकिंग टेबल में श्रीकांत भारतीय खिलाड़ियों में ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु के बाद सबसे ऊपर नज़र आते हैं. पुरुषों की सिंगल्स रैंकिंग में ज़ाहिर तौर पर वो भारतीय खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं.
महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु दूसरे नंबर पर कायम हैं (चाइनीज़ ताइपेई की ताई ज़ु यिंग पहले नंबर पर बरक़रार हैं). लंदन ओलिंपिक्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप की पदक विजेता साइना नेहवाल को एक पायदान का फ़ायदा हुआ है और वो 12वें से 11वें नंबर पर पहुंच गई हैं. टॉप 50 में सिंधु और सायना के अलावा सिर्फ़ ऋतुपर्णा दास ने जगह बनाई है. उन्हें 50वीं वर्ल्ड रैंकिंग हासिल हुई है, पिछले हफ़्ते की तुलना में वे एक पायदान नीचे पहुंची हैं.
वर्ल्ड रैंकिंग: पुरुष सिंगल्स में भारतीय खिलाड़ी
4. के. श्रीकांत
12. एचएस प्रणय
15. बी. साई प्रणीत
18. समीर वर्मा
23. अजय जयराम
वर्ल्ड रैंकिंग: महिला सिंगल्स में भारतीय खिलाड़ी
2. पीवी सिंधु
11. सायना नेहवाल
50. ऋतुपर्णा दास.
News Source: khabar.ndtv.com