खुडबुडा पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी ने 45 परिवारों को राशन वितरित किया सोशल डिस्टिसिंग की अपील की
संदीप शर्मा।
देहरादून। राजधानी देहरादून में लॉकडाउन के चलते गरीब तबके परिवारो को पुलिस चौकी इंचार्ज ने दी राहत खुडबुडा पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी ने बताया कि अंसारी मार्ग मच्छी बाजार में तकरीबन 45 परिवारों को सोशल डिस्टिसिंग के अनुसार राशन वितरित किया गया चौकी प्रभारी ने कहा कि लॉकडाउन का अनुपालन करना स्वंय ही जनता के लिए सुरक्षा व स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी है उन्हाने यह भी कहा कि लॉकडाउन कोरोना को हराने के लिए बेहद जरूरी है सोशल डिस्टेंसग उन्होने लोगों से अपील की है कि वे सोशल डिस्टिसिंग का पालन कर प्रदेश को इस महामारी से बचाया जा सकता है।