खाकी ने लाखों की स्मैक सहित तीन तस्कर धरे
रूद्रपुर/किच्छा, । पुलिस ने स्मैक के जखीरे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह तस्कर फतेहगंज बरेली उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर रूद्रपुर और किच्छा क्षेत्र में बेचा करते थे। बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 60 लाख रूपए है। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि गतरात्रि वाहन चेकिंग के दौरान पुलभट्टा पुलिस ने मेन हाईवे रोड बहेड़ी सीमा के समीप बाइक संख्या यूपी 25बीवी-9803 को रोका और बाइक सवार दो युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से भारी मात्र में स्मैक बरामद हुई। पकड़ा गया आरोपी फतेजगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश निवासी अकरम पुत्र बाबू और दूसरा इकरार पुत्र वसीम अहमद था। दोनों की तलाशी लेने पर अकरम के कब्जे से 251-80 और इकरार के कब्जे से 21-73 ग्राम स्मैक बरामद हुई। वहीं दूसरी तरफ बरा बाजार से नदेली जाने वाली सड़क के समीप पुलिस ने वार्ड 11 फतेजगंज पश्चिमी जिला बरेली उत्तर प्रदेश निवासी नन्हें पुत्र अजीमुल्ला को भी धर दबोचा। उसके कब्जे से भी 300ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने बताया कि वह फतेजगंज पश्चिमी बरेली से स्मैक खरीदकर रूद्रपुर और किच्छा क्षेत्र में थोड़ी थोड़ी मात्र में बेचा करते थे। लगभग 550 ग्राम बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 60लाख रूपए है। पुलिस तीनों स्मैक तस्करों से पूछताछ में जुटी है। खुलासा करने वाली टभ्म में सीओ हिमांशु शाह, थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई अशोक सिंह फर्त्याल, जितेंद्र बिष्ट, प्रकाश चंद भट्ट, कैलाश सिंह देव, जीसी पांडे, हेड कां- चन्द्रप्रकाश बवाड़ी, कां- नीरज बिष्ट, ललित कुमार, रंजन ब्रजवासी, नरेश चौहान, प्रदीप सिंह बोरा और कमलेश जोशी थे। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।