दिवाली पर केदारनाथ मंदिर को भी रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया
देहरादून । पिछले साल कोरोना के कारण दीपावली की खुशियां भी क्वारंटाइन हो गई थीं। न वो उल्लास ही था और न ही जोश। बीमारी के डर के बीच लोगों ने दीपावली पर सिर्फ खानापूरी की थी। इस साल लोगों ने राहत की सांस ली ली तो दीपावली पर उसका उत्साह भी दिखाई दिया है। बाजारों से लेकर घर तक जगमगा उठे हैं। गांव से लेकर शहर तक लोगों में दीप उत्सव का उत्साह देखने को मिल रहा है। हरिद्वार, देहरादून, उत्तरकाशी, चंपावत, नैनीताल समेत कई शहरों में शाम ढलते ही जगमग दीपों की रोशनी नजर आई। रंग बिरंगी लड़ियां लोगों के घरों पर रोशन हो गईं। दिवाली पर केदारनाथ मंदिर को भी रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था।